हाल ही में हुई बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा| लॉकडाउन ना बढ़ाने का स्पष्टीकरण सरकार ने सोशल मीडिया पर अचानक से आई लाखों पोस्टों (huge buzz on social media) और मीडिया (News Media )के जवाब में दिया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बात की जा रही थी कि जिन राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं उन्हें वापस 15 जून से 31 जुलाई तक लॉकडाउन कर देना चाहिए
दिल्ली में कुछ बाजारों और दुकानों को वापस बंद करा जा सकता है इस मुद्दे पर जल्दी निर्णय लिया जाएगा | सरकारी अधिकारी का कहना हैलेकिन दिल्ली में ज्यादातर दुकान है मॉल शॉपिंग कंपलेक्स एस और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे परंतु उन सभी पर कुछ पाबंदियां रहेंगी|
दिल्ली राज्य में कोरोनावायरस से संबंधित मरीजों की संख्या
आज के दिन तक दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 34000 हो चुका है तथा मरने वालों की संख्या 1085 को पार कर चुकी है. परंतु यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में एमसीडी (MCD) ने दावा करा है कि दिल्ली में कोरोनावायरस या कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक है अगर मुंसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली द्वारा दिए गए आंकड़ों की बात करें तो यह लगभग 2098 के आसपास है पर इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है अगर यह सब सच है तो एमसीडी दिल्ली सरकार को मरने वालों की सारी जानकारी क्यों नहीं देती जैसे कि उनका नाम उनकी उम्र उनकी रिपोर्ट|
दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाना "Relock Delhi" ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाला शब्द (Hash tag था कल रात जब दिल्ली में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड सामने आया |दिल्ली सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1, 877 नए क्रोना वायरस के मामले सामने आए |
पूरे देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या
पूरे देश भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,97,535 तक पहुंच चुकी है जिसमें अभी संक्रमित लोगों की संख्या (Active case )1,41,842 है तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त या ठीक हुए लोगों की संख्या (Corona-virus Recover Patient ) 1,47,195 है और देश में लगभग 8,498 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो चुकी है इन सब में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाले संक्रमित राज्य हैं महाराष्ट्र जहां पर कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,7648 पहुंच गई है तमिलनाडु में यह संख्या 3,8716 तथा दिल्ली में 3,4687 के पार पहुंची है
(The total number of coronavirus cases in the country now stands at 297,535 including 141,842 active cases, 147,195 cured/discharged/migrated and 8,498 deaths.)
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईसीएमआर (ICMR) के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक समिति का गठन करा जिसका काम कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुझाव देने का होगा
दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बेजल ने आज आईसीएमआर के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक समिति का गठन करा इस समिति का काम कोविड-19 से निपटने के लिए सुझाव देने का है कि किस तरीके से राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोका जा सके|
- अनिल बैजल ने कहा कि बेड की संख्या तथा चिकित्सक संसाधनों को बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए इन बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों को संभालने के लिए
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते केशव के लिए अरविंद केजरीवाल पर बरसे
दिल्ली सांसद गौतम गंभीर शुक्रवार के दिन आम आदमी पार्टी पर खूब जमकर बरसे, दिल्ली में बढ़ रहे Covid 19 के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद जिम्मेदारी लेने की जगह उसे दूसरों पर थोपने मैं ज्यादा रूचि दिखा रहे हे
- अगर बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखा जाए तो दिल्ली तीसरे नंबर पर आ चुका है पहले नंबर पर महाराष्ट्र दूसरे पर तमिल नाडु,
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार कहते रहे कि दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को संभालने के लिए,
- मगर दिल्ली में देखा जाए तो लोग परेशान हैं बहुत सारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं सिर्फ अस्पतालों (Hospitals ) में अपना इलाज कराने के लिए ज्यादातर मामलों में देखने को मिलता है कि अस्पतालों में बेड ही नहीं है मरीजों के लिए,
- और जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने कहा कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 5.5 लाख तक हो सकती है जिसका मतलब है कि बहुत ही कम उम्मीद है कि सरकार इतने सारे मरीजों को देख पाए या सामर्थ्य हो चिकित्सा सुविधाएं देने में
जानिए आप अपने आप को और अपने परिवार को किस तरीके से कोविड-19 या किराना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार
- नियम से और लगातार अपने हाथों को ठीक से साफ करते रहिए किसी भी साबुन या एल्कोहल से बने सैनिटाइजर की मदद से :- क्योंकि जब भी आप अपने हाथों को साबुन या एल्कोहल की मदद से धोते हैं तो वह आपके हाथों के विषाणु/वायरस है उसको मार देता है जो आपके हाथ में हो सकते हैं
- किसी भी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाए रखें क्योंकि जब भी कोई खासता या छींकता या बोलता है तो उसके मुंह से बहुत ही छोटे छोटे पानी के ड्रॉप्स निकलते हैं जिसमें वायरस यानी कि विषाणु हो सकता है और आप ऐसे व्यक्ति के ज्यादा पास खड़े हैं तो इस बात की बहुत ही अधिक संभावनाएं हैं कि आप अपनी स्वासन क्रिया के जरिए उन वायरस या विषाणु को को अपने अंदर ले ले यदि वह प्रश्न संक्रमित है तो
- भीड़ भरी जगह पर जाने की कम से कम कोशिश करें क्योंकि भीड़ वाली जगह पर लोग एक दूसरे के काफी पास होते हैं जिसकी वजह से इस बात के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं कि आप किसी को भी 19 या खुराना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाएं
- कोशिश करें कि आप अपनी आंख नाक मुंह को कम से कम चूहे इसका कारण यह है कि जब भी आप अपने मुंह चेहरे की त्वचा को छूते हैं तो आपके हाथों मैं लगा हुआ वायरस या विषाणु आपकी त्वचा के ऊपर है जाता है
Thanks दोस्तों अगर यह खबर और इसमें सम्मिलित सुझाव आपको अच्छे लगे और आपको लगता है कि और लोगों को भी पता चलना चाहिए तो कृपया इस आर्टिकल को दूसरों के साथ जरूर सांझा करें और आपका कोई भी सुझाव या आपको लगता है कि कोई भी लाइन गलत लिखी हुई है तो आप कमेंट के द्वारा मुझे बता सकते हैं धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ