मेरे प्रिय मित्रों एवं परम पूज्य बुजुर्गों आप सभी को मेरा सादर नमस्कार। आज से हम रामायण का प्रथम अध्याय शुरू करने जा रहे हैं इस अध्याय में आप जानेंगे राजा मन्नू के बारे में।
रामायण में प्रस्तुत यह कहानी प्रभु राम जी के जन्म से कई वर्ष पहले की है और आज से कई हजार वर्ष पहले की कहानी है जिसमें श्री राम जीके वंशजों के बारे में बताया गया है
यह कहानी है उस समय के जा राजा मनु भगवान हरि की आराधना में लीन थे और राजा मनु की आराधना से भगवान हरि खुश होकर प्रकट हो जाते हैं और जब मनु की आंखें खुली तो उन्होंने साक्षात सृष्टि रचयिता श्री हरि को अपने समक्ष खड़ा पाया उन्हें एक क्षण के लिए तो खुद पर विश्वास ही नहीं हुआ कि मेरे सामने श्री हरि जोकि तीन लोक के स्वामी हैं वह स्वयं उनके सामने खड़े हुए थे और जैसे ही वह पूर्ण रुप से होश में आए तो वह श्री हरि के चरणों में गिर पड़े तभी प्रभु हरि ने राजा मनु को अपने दोनों हाथों से उठाया और भगवान हरि राजा मनु से बोले...
बोले कृपानिधान पुनि अति प्रसन्न मोहे जानी
मागऊ वर जोई भाव मन माहा दानी अनुमानी
Ramayan
भगवान हरि श्री विष्णु राजा मनु से बोलते हैं हे राजन मुझे अत्यंत प्रसन्न मानकर और बड़ा दानी मानकर जो भी कुछ तुम्हारे मन में इच्छा है वह मुझ से मांगो
राजा मनु प्रभु के यह वचन सुनकर भगवान श्री हरि से कहते हैं कि हे भगवान आपके चरण कमलो के दर्शन मात्र से ही मेरी सारी मनोकामनाएं पूरी हो गई हैं हे स्वामी आप तो अंतर्यामी हैं मैं जो भी आपसे मांगना चाहता हूं आप अवश्य जानते होंगे हे प्रभु आपसे भी भला कभी कुछ छुपा है फिर राजा मनु कहते हैं परंतु स्वामी जब आपने मुझसे मेरे मन का भाव पूछ ही लिया है तो मैं आपसे अपने मन का सच्चा भाव कहता हूं फिर मेरी इच्छा है कि मुझे आप जैसा पुत्र चाहिए
देखी प्रति सुन वचन अनमोल, एवमवस्त करुणानिधि बोले
Ramayan
आप सरिस खोजो कह जाई,नप तव तनय होई में आई
श्री हरि राजा मनु की यह प्रति देखकर खुश हो गए और श्रीहरि भगवान राजा मनु से बोलते हैं हे राजन ऐसा ही होगा और श्री हरि भगवान विष्णु बोले हे राजन मैं अपने समान पुत्र कहां ढूंढगा मैं स्वयं ही आपका पुत्र बनकर इस धरती पर अवतरित हूंगा
यह सुन राजा मनु ने भगवान श्री हरि विष्णु के चरण कमलों की बन्ना करते हुए कहा हे प्रभु फिर मेरी एक विनती और है...
सुता विषईक तवपद रति होऊ: मोही वढ मुटि कहे किन कोऊ
मनि विन फनि जल विनमीना: मम जीवन तिम तुम्ही अधीना
Ramayan
राजा मनु भोले हे प्रभु आपके चरणों में मेरी ऐसी प्रति हो जैसी पुत्र के लिए पिता की होती है चाहे कोई मुझे मूर्ख ही क्यों ना कहें पर है प्रभु श्री हरि यह मेरा समस्त जीवन आप के आधीन रहे ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार मणि के बिना सर्प नहीं रह सकता और जल के बिना मछली भी जीवित नहीं रह सकती
श्री हरि भगवान विष्णु राजा मनु के यह वचन सुन के भोले हे राजन ऐसा ही होगा और भगवान ने राजा मनु से कहा कि अब तुम इंद्र की राजधानी मैं जा कर रहो वहां स्वर्ग के बहुत से सुख भोग कर कर फिर तुम अवध के राजा बनोगे और तत्पश्चात मैं तुम्हारे पुत्र के रूप में जन्म लूंगा मनुष्य रूप में तुम्हारे घर पर कर प्रकट हूंगा और अपने भक्तों को सुख देने वाली लीलाएं करूंगा मेरे साथ आदि शक्ति मेरी माया भी अवतरित होगी इस प्रकार मैं तुम्हारी अभिलाषा पूरी करूंगा और यह कह कर तीन लोक के स्वामी श्री हरि भगवान अंतर्ध्यान हो गए
वासवे दोनों (राजा रानी ) भक्तों पर कृपा करने वाले श्री हरि भगवान को अपने मन में धारण करके कुछ काल तक उस आश्रम में रहे फिर उन्होंने समय पाकर सहज (बिना किसी कष्ट के) अपने शरीर का त्याग कर दिया तथा अमरावती में वास किया
0 टिप्पणियाँ