राम जी का 14 वर्ष वनवास जाने की आज्ञा लेना | Ram ji ka 14 varsh vanavas janeki agya lena


Ram ji ka 14 varsh vanavas janeki agya lena
राम जी का 14 वर्ष वनवास जाने की आज्ञा लेना 

रघुकुल शिरोमणि सूर्यवंशी श्री रामचंद्र जी जो सबको सुख देने वाले हैं भला उनको कोई क्या दुख दे सकता है आज तीन लोक के स्वामी कैसे अपनी चतुराई से केकई के सामने मीठे वचन बोले




सुनि जननी सोई सुत बड भागी जो पितू मात वचन अनुरागी
तनय मात पितू तोष निहारा दूलर्भ जननि संकल संसारा

Ramayana




हे माता सुनो वही पुत्र बड़भागी होता है जो माता पिता के वचनों का पालन करें और अपने पिता को सब प्रकार से संतुष्ट करें हे जननी संसार में ऐसे पुत्र कम ही मिलते हैं माता केकई जब मैं वन जाऊंगा तो वहां पर मेरा बड़े-बड़े महान तपस्वी साधु संतों से मिलना होगा जिससे मेरा सभी प्रकार से कल्याण होगा और फिर पिताजी की आज्ञा और वचनों को पूरा करना मेरा कर्तव्य है और मेरा प्रिय अनुज जो मुझे प्राणों से प्यारा है वह अवधपुरी का राजा बनेगा आज प्रभु सर्व प्रकार से मेरे समक्ष खड़े हैं यदि ऐसे काम के लिए मैं वन को ना जाऊं अज्ञानियों में सबसे पहले मेरी गिनती होगी
हे माता मुझे एक ही दुख हो रहा है इस छोटी बात के लिए महाराज इतनी दुखी क्यों हैं क्योंकि महाराज बड़े ही धीर और गुणों के समुंद्र हैं अवश्य ही मुझसे कोई बड़ा अपराध हो गया जिसके कारण महाराज मुझसे कुछ नहीं कहते तुम को मेरी सौगंध है माता तुम ही सच सच बताओ रानी केकई रामचंद्र का रुख जानकर बड़ी खुश हो गई और बोली मुझे राजा के दुख का कुछ कारण पता नहीं इतने मैं राजा की मूर्छा दूर हुई राम का नाम लेकर करवट बदली सुमंत ने कहा महाराज राम आपके सामने खड़े हैं राजा ने श्रीराम को अपने चरणों में पढ़ते देखा





लिये सनेह विकल उर लाई गई माणि मनहू फनिक फिरि पाई
समाहि चितई रहे ऊ नरनाहा चला विलोचन बरि प्रवाहा

Ramayana




प्यार के वश राजा दशरथ ने राम को सीने से लगा लिया मानो सांप को खोई हुई मणि दोबारा मिल गई हो राजा दशरथ राम को देखते रह गए उनकी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी दुख के कारण राजा कुछ बोल ना सके वह बार-बार राम को सीने से लगाते हैं और मन से ब्रह्मा की पूजा करते हैं और कहते हैं श्री राम वन जाने की जिद छोड़ दें फिर वह महादेव की वंदना करते हैं हे सदाशिव भोले शंकर आप थोड़े में प्रसन्न होने वाले दानी हैं मुझे अपना दिन सेवक जानकर मेरे दुखों को दूर कीजिए आप राम के बुद्धि को ऐसा कर दो कि वह मेरे वचन को त्याग कर वन को ना जाए
मैं अपने वचनों को नहीं मानता चाहे संसार मुझे पापी कलंकी कहे चाहे मुझे नरक या स्वर्ग मिले मैं हर दुख सहने को तैयार हूं लेकिन राम मेरी नजरों के सामने रहे फिर राम ने महाराज से कहा महाराज इस छोटी सी बात के लिए आपने इतना कष्ट सहा मुझे पहले क्यों नहीं बताया फिर मैंने माता केकई से पूछा तब सारा प्रसंग पता चला
आप के वचनों का पारण कर 14 वर्ष वन में रहकर शीघ्र ही लौटूंगा महाराज आप मुझे वन जाने की आज्ञा दें जब महाराज कुछ नहीं बोले तो राम ने कहा महाराज मैं माता से आज्ञा लेकर वन जाते समय आपसे मिल कर जाऊंगा इस बात को नगर में फैलने में देर ना लगी पूरे नगर में हाहाकार मच गया चारों तरफ सन्नाटा छा गया अवध वासी आपस में विचार करने लगी की बनी बनाई बात विधाता ने कैसे बिगाड़ दी जगह-जगह लोग केकई को गाली दे रहे थे
है पापीन तूने यह क्या कर दिया केकई तुम तो सदा कहती थी भरत से ज्यादा मुझे राम प्यारे हैं फिर आज तेरी मती कैसे मारी गई आज किस अपराध से राम को वन दे दिया
क्या सीता जी अपने पति का साथ छोड़ देंगी क्या लक्ष्मण बिना राम के रह सकेंगे चलो ठीक है भरत को राजा बना दो लेकिन राम को वन मत भेजो राम राज के भूखे नहीं है केकई तुम राजा से दूसरा ऐसा वर ले लो कि राम गुरु वशिष्ठ के आश्रम में रहे पर राम को वन मत भेजो राम के वियोग में प्रजा व्याकुल हो गई है





अति विसाद बस लोग लुगाई गये मातु पहि राम गोसाई
मुख प्रसन्न चित्त चौगुन चाऊ मिटा सोच जनि राखे राऊ

Ramayana




नगर के सभी स्त्री-पुरुष दुखी हो रहे हैं रघुकुल शिरोमणि राम माता कौशल्या के पास गए राम का मुख प्रश्न है शरीर में जोश भरा है उनको वन जाने का कोई दुख नहीं है श्री रामचंद्र जी ने दोनों हाथ जोड़कर माता के चरणों में शीश नवाया माता ने आशीर्वाद देकर सीने से लगाया और न्योछावर की माता बारबार राम का मुख चुमती हैं सुनती है और कहती है राम वह शुभ लग्न आने में कितना समय बाकी है जब तिलक होगा माता के स्नेह भरे वचन सुन राम कहते हैं हे माता मैं आपको कुछ बता रहा हूं अपना मन शांत और निडर होकर सुनना माता केकई के महाराज पर दो वरदान थे जो माता ने आज महाराज से मांगे पहले मैं भरत राजा और दूसरे में मुझे तपस्वी भेश में 14 वर्ष का वनवास दिया माता माता मैं 14 वर्ष का वनवास पूरा करके जल्दी लौटूंगा माता कौशल्या सुनते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी





धरि धरिजु सुत बदन निहारी गदगद बचन कहत महतारी
तात पितहि तुम प्राणपियारे देखि मुदित नित चरित तुम्हारे

Ramayana




माता कौशल्या अपने मन में धीरज धर अपने प्रिय राम का मुख देखकर मधुर भाषा में कहने लगी हे पुत्र तुम अपने पिता को प्राणों से प्यारे हो वह रोजाना तुम्हें देखकर प्रसन्न होते हैं
मंत्री के पुत्र ने श्रीराम से कहा माता केकई ने तो यह दिन राजतिलक के लिए चुना था फिर आज किस अपराध से वन जाने को कहा हे प्रभु आप मुझे इसका कारण बताओ सूर्यवंश को जलाने का कार्य किसने किया
फिर मंत्री पुत्र राम का रुख देखकर राम से कहा हे राम माता कौशल्या का मन धर्म नीति मर्यादा के कारण वश काम नहीं कर रहा वह सोच रही हैं कि यदि राम को वन जाने से रोकते हैं तो राजा वचन हार जाएंगे और यदि राम वन जाते हैं तो बड़ी हानि होगी रानी फिर माता का धर्म समझकर और राम और भरत दोनों का समान अधिकार मानकर बड़े ही धैर्य करते हुए कौशल्या ने कहा यदि माता-पिता दोनों ने वन जाने की आज्ञा दी है तो अयोध्या से ज्यादा अच्छा वन है
वन में तुम को सभी अपने मिलेंगे वहां के पशु पक्षी तुम्हारे चरण कमलों के सेवक होंगे राजा के लिए अंत में वनवास देना ही ठीक है वह भी अपने वचनों से बंधे हैं पर मेरे पुत्र तुमको देख कर मन में दुख होता है हे राम वन बहुत ही भाग्य वान है जिसके लिए तुमने अवध को त्याग दिया यह अवध बहुत अभागी है





पूत परमप्रिय तुम सवही के प्राण प्राण के जीवन जी के
ते तुम कहहू मात वन जाऊ में सुनि वचन बैठी पछिताऊ

Ramayana




हे राम तुम सभी को पिया हो हमारे सभी के प्राणों के प्राण हो और तुम बार-बार कहते हो माता मैं वन को जाऊ और मैं तुम्हारे वचनों को सुनकर परेशान हूं क्योंकि क्या तुम्हारा बन जाना जरूरी है आज हमारे सभी के पुण्य कर्मों का फल पूरा हो गया कष्ट का समय हमारे सामने आ गया है माता कौशल्या ने कहा बहुत विलाप किया और अपने आपको भाग्य हीन समझकर रामचंद्र जी के पैरों में लिपट गई
राम चंद्र जी ने माता को उठाकर अपने सीने से लगा लिया और फिर मीठे वचनों से माता को समझाया





समाचार तेहि समय सुनि सीय उठी अकुलाई
जाई सासू पद कमल युग वर्नद बैठी सर नाई

Ramayana




सीता जी को पता चला कि राम वन को जा रहे हैं तो एकदम उनको ऐसा डर लगा कि उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई हो और तभी माता सीता जी अपनी सास के चरण पकड़ कर बैठ गईमाता कौशल्या ने बड़े ही प्रेम से सीता जी को आशीर्वाद दिया माता कौशल्या सीता जी को देखकर व्याकुल हो गई सीता जी जो अपने स्वामी राम के बिना एक पल नहीं रह सकती वह अपनी सांस के चरण पकड़ कर मन में सोच विचार कर रही हैं और मन ही मन अपने प्रभु राम से प्रार्थना कर रही हैं कि हे स्वामी मैं तो आपकी परछाई हूं तो आपके बिना कैसे रह सकूंगी मुझे अपने साथ वन को ले चलो हे नाथ में वहां पर आपकी दासी बनकर आपके साथ रहूंगीसीता माता ने कौशल्या माता से कहा माता मुझे मेरे स्वामी के साथ वन जाने की आज्ञा दें मैं बिना स्वामी के नहीं रह सकती माता जहां शरीर है वहीं पर है क्या बिना शरीर के माता प्राण रह सकते हैं माता कौशल्या ने काफी समझाया तो सीता जी ने विलाप शुरू कर दिया तब माता कौशल्या ने अति व्याकुल होकर सीता जी को आज्ञा दी





समाचार जब लक्ष्मण पाए व्याकुल बिलख बदन उठी धायें
कम्प पुलक तन नयन समीरा गये चरण अति प्रेम अधीरा

Ramayana




जब लक्ष्मण को पता चला मेरे प्रभु राम और सीता मैया पिता की आज्ञा से 14 वर्ष के वनवास को वन जा रहे हैं तो वह एकदम व्याकुल हुए और दौड़े हुए प्रभु राम के चरणों में लिपट गए और बोले भैया आप जानते हैं कि मैं आपके बिना नहीं रह सकता तो आप दोनों अपने सेवक को छोड़ कर कैसे जा सकते हो मैं आपके साथ चलूंगा और मुझे आपके अलावा किसी की आज्ञा की आवश्यकता नहीं है राम ने लाख समझाया पर लक्ष्मण नहीं माने तब राम ने कहा लक्ष्मण शीघ्र ही माता सुमित्रा जी से वन जाने की आज्ञा लेकर आओ लक्ष्मण जी राम की आज्ञा पाकर सुमित्रा जी के पास महल में जाते हैं रास्ते में विचार करते जा रहे हैं कहीं मेरी माता पुत्र मोह से मुझे भैया के साथ वन जाने को मना कर दे तो क्या होगा लेकिन वन तो जाना है माता के पास जाकर माता के चरणों में शीश झुकाया फिर माता को सारा समाचार बताया तो माता सुमित्रा ने कहा पापिनी केकई ने घात लगाकर छल क्या है माता बोली जहां तुम्हारे भ्राता राम रहे तुम वही अयोध्या समझना पुत्र राम को पिता और सीता को माता समझना और जब राम व सीता बन जा रहे हैं तो अयोध्या में तुम्हारा क्या काम और श्रीराम तो तुम्हारे प्राण हैं उनको वन में कोई कष्ट मत होने देना और उनके साथ वन जाओ और संसार में जीने का लाभ उठाओ और पुत्र मैं तुम्हें आशीर्वाद देती हूं श्री सीता राम के चरणों में तुम्हारी भक्ति रहे उन्हें सदा अपना स्वामी मानना माता से आज्ञा लेकर लक्ष्मण प्रभु राम के पास आए फिर रामचंद्र जी सीता जी और छोटे भ्राता लक्ष्मण सहित राजा दशरथ के पास आए सुमंत ने राजा को सहारा देकर बिठाया और कहा राम वन की आज्ञा लेने आए हैं साथ में सीता जी लक्ष्मण जी हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ