कैकई ने मंथरा की बात मानी ओर कोप भवन में चली गई mantra kekai samvad ramayan or kop bhawan in ramayana

mantra kekai samvad ramayan or kop bhawan in ramayana





मंथरा दासी की बात केकई के मन में समा गई देवताओं के द्वारा मंथरा दासी से की गई गाथा के वश में होने के कारण गुप्त कपट वचनों को सुनकर केकई ने मंथरा को अपने हित की बात करती जानकर उसकी बात का विश्वास कर लिया मंथरा दासी अपना खेल खेल चुकी थी मंथरा समझ गई की रानी पर उसकी बातों का भरोसा हो गया है और वह केकई से बोली कि मैं आपसे आपके हित की बात कहने में डरती हूं क्योंकि आपने पहले ही मेरे कितने कलंकित नाम रख दिए हैं बहुत तरह से सोच समझकर फिर कहने लगी





प्रिय सियाराम कहा तुम रानी रामहि तुम प्रिय सो फुरि बानि
रहा प्रथम अबते दिन बीते समय फिरे रिपू होहि पिरीते

Ramayan




रानी तुमने कहा की तुम्हें सीताराम बहुत प्रिय हैं और राम को तुम प्रिय सो मैं जानती हूं यह बात ठीक है लेकिन यह बात पहले थी अब वह दिन बीत गए समय पलट जाने पर मित्र भी बैरी हो जाता है रानी सुनो सूर्य कमल के कुल का पालन करने वाला है लेकिन जल ना हो तो सूर्य उन को जलाकर भस्म कर देता है सो हे रानी कौशल्या तुम्हारी बेल काटना चाहती है कुछ भी उपाय करके उसे रोको राम की माता बड़ी चालाक चतुर है उसे पहले ही भरत को राजा जी से कहकर ननिहाल भेज दिया उसमें बस आप राम की माता की सलाह मानिए
राजा दशरथ आप से अधिक प्रेम करते हैं कौशल्या को उस से जलन होती है इसलिए उसने जाल फैलाकर साजिश के तहत राजा को अपने वश में करके राम के तिलक के लिए समय सुनिश्चित किया उल्टा सीधा करके दासी मंथरा ने केकई कि मती फेर दी होनी बलवान होती है देवता दासी मंथरा और केकई के मन को भ्रमित कर रहे थे






भावी वश प्रतीत उर आईपुछि रानी फिर शपथ दिलाई
का पूछ हूँ तुम अब हुनजाना निज हित अनहित पशू पहिचाना

Ramayan




समय बलवान था आखिर केकई मान ही गई फिर सौगंध दिला कर दासी से कहने लगी पूछो क्या पूछती हो दासी मंथरा बोली तुम अब भी नहीं समझी अपना बुरा भला पशु भी जानते हैं और रानी मैंने आपका अन्न खाया है इसलिए आपका भला सोचती हूं इसलिए सच कहने में मुझे कोई दोष नहीं है अगर कल राम का तिलक हो गया तो आपको जीवन भर दुख दुख झेलना पड़ेगा रानी मैंने पंडितों से पूछ है वह कहते हैं भरत अवश्य राजा बनेंगे है रानी एक उपाय है अगर तुम कहो तो बताऊं राजा आपके बस में है दासी मंथरा की बात सुनने में तो कोमल है परंतु परिणाम में कठोर हे रानी एक बार आपने मुझे एक कथा सुनाई थी आपको याद है कि नहीं आपके दो वरदान राजा के पास सुरक्षित हैं आज वरदान में राम को वनवास भरत को राज और कौशल्या का सारा सुख लेकर अपना सीना ठंडा करो





भूपति राम शपथ जब करई तब मांगे हूँ जेहि वचन नहरई
होई अकाज आजु निशि बीते वचन मोर प्रिय मानेऊ जीते

Ramayan




जब राजा दशरथ राम की सौगंध खा लें तब तुम अपनी बात राजा के समक्ष कहना जिससे राजा वचन में बंध जाएं और आपका मांगा हुआ वचन खाली ना जाए अगर आज की रात बीत गई तो फिर जीवन भर रोना पड़ेगा मेरी बात को मन से लगाकर समझना दासी मंथरा ने ऐसी बुरी तरह रानी को घात लगाकर कहा कि कोप भवन में जाओ काले कपड़े पहनो केस खुले रखो वहां जाकरअन्नजल सब त्याग दो यह सारे काम सावधानी से करना और राजा पर विश्वास मत करना जब तक अपना काम ना बन जाए दासी मंथरा को रानी ने प्राणों के समान प्रिय समझकर कहा दासी तेरे जैसा संसार में मेरा तेरे सामान हितकारी और कोई नहीं है तू मेरे लिए सहारा बनी अगर प्रभु ने कल को मेरा काम बना दिया तो मैं तुझे अपनी आंखों की पुतली बना लूंगी राम को 14 वर्ष का वनवास भरत को राज मन में विचार कर मंथरा को अपने प्रिय सखी मानकर फिर कोप भवन में चली गई





विपति वीज वर्षा ऋतु चेरी भुई भई कुमति केकई केरी
पाई कपट जल अंकुर जामा वर दोऊ दल दुख फल परिनामा





विपत्ति बीज है दासी वर्षा ऋतु है केकई की को बुद्धि कुबुद्धि जमीन हो गई उसमें कपट रूपी जल पाकर अंकुर फूट निकला दोनों वरदान उस अंकुर के 2 पत्ते हैं और अंत में इसके दुख रूपी फल होगा कैकई कोप भवन का सब साज सजाकर जा सोई राज महल में सब तैयारी चल रही है इस कुचली चाल के बारे में किसी को पता नहीं है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ