मेरे जीवन का लक्ष्य
तीर्थएक खुशहाल और समृद्ध जीवन की दिशा में , हम बात कर रहे हैं एक ऐसी यात्रा की जो इस माया में संसार को जानने की नहीं खुद को जानने की है। आज का मनुष्य खुद को मानो भूल ही गया हो वह संसार की इस मोह माया के नशे में संपूर्ण रुप से बंधित है और कभी ना पूर्ण होने वाली अपनी इच्छाऔ की तृप्ति के लिए जी रहा है
आज के इस समय मुझे कबीर दास जी द्वारा कथित एक दोहा याद आता है संत ना छाडै संतई, जो कोटिक मिले असंत ।
चन्दन भुवंगा बैठिया,तऊ सीतलता न तजंत ।
परंतु आज का मनुष्य इस कथन से बिल्कुल विपरीत है आज के मनुष्य का स्वभाव अत्यधिक क्रोध ईर्ष्या स्वार्थी और अनेक प्रकार के मानसिक कष्टों से भरा हुआ है
मेरे जीवन की यही तीर्थ यात्रा है कि मैं अध्यात्मिक ज्ञान की मदद से मनुष्य को इन सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाउ तथा खुद के को जानने में मदद करू
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयसर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः
आध्यात्मिक पुस्तक
अध्यात्मिक किताबों का अध्ययन करने से मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है तथा उसको मानसिक शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलता है उनमें से कुछ प्रभावों के बारे में नीचे आपको विवरण दिया गया है
शारीरिक एवं मानसिक
अध्यात्मिक पुस्तकों का निरंतर अध्ययन करने से मनुष्य के मानसिक एवं शारीरिक बल में वृद्धि होती है
एकाग्रता और ध्यान
जब आप किसी भी चीज का निरंतर अभ्यास करते हैं तो उससे आपकी एकाग्रता तथा ध्यान में वृद्धि होती है जो आपको आपके जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति मैं निश्चित रूप से सहायक साबित होगी
एक नई दुनिया को जानना
जब आप किसी भी आध्यात्मिक पुस्तक का अध्ययन करते हैं तो आप के नए संसार के बारे में जानते हैं एक ऐसी दुनिया शायद जो हमारी इस दुनिया से पूरी तरह अलग है हो सकता है वह काल्पनिक हो या वह सत्य हो पर अब वह आप की सोच है
सम्पूर्ण रामायण
रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है। जिस तरह माता सीता पर रावण ने बुरी नज़र डाली और अंत में भगवान राम ने रावण को पराजित कर सीता को वापस पा लिया।
श्रीमद्भगवद्गीता
गीता को, धर्म-अध्यात्म समझाने वाला अमोल काव्य कहा जा सकता है। सभी शास्त्रों का सार एक जगह कहीं यदि इकट्ठा मिलता हो, तो वह जगह है
संसार में विभिन्न प्रकार की अध्यात्मिक पुस्तकें हैं परंतु सब मनुष्य के जीवन मरण और धर्म की बात आती है तो एक ही आध्यात्मिक पुस्तक हमें सत्य का ज्ञान देती है जिसको हम भगवत गीता के नाम से जानते हैं चलिए आप भी आज ही एक ऐसी यात्रा का हिस्सा बनिए जो कभी ना खत्म होने वाली है जो जीवन में सत्य की राह पर चलने में आपके लिए मददगार साबित होगी जो आपको तमाम दुखों से मुक्ति दिलाएगी, आपके मन में जितने भी प्रसन्न हे उने सभी के जवाब आपको देगी तो चलिए आप भी इस तीर्थ यात्रा का हिस्सा बनिए एक ऐसी पवित्र तीर्थ यात्रा जो आपको आपसे मिलाने में सहायक साबित होगी जो आपको अपने आप को अच्छे से जानने के लिय साबित होगी